आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी, तीनों भाई बहन काम के साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं.
तीनों भाई-बहन को त्योहार या इवेंट में ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखा जाता है.
Credi: Instagram
रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपने भाई-बहन के साथ कुछ स्पेशल ड्रेस पहन सकते हैं और अंबानी सिबलिंग से आइडिया ले सकते हैं.
Credi: Instagram
बहनें रक्षाबंधन के दिन फ्यूजन साड़ी पहन सकती हैं. हो सकता है यह उनके फैशन के साथ नया एक्सपेरिमेंट हो लेकिन याद रखें ऐसी साड़ियां जूलरी के साथ काफी अच्छी लगती हैं.
Credi: Instagram
भाई अनंद अंबानी की तरह कुर्ता-पजामा के साथ मैचिंग या कोई दूसरे कलर की जैकेट पहन सकते हैं. चाहें तो अपोजिट कलर की या प्रिंट वाली जैकेट ले सकते हैं.
Credi: Instagram
अगर आप अधिक चमक-धमक वाले कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं तो रक्षाबंधन पर कोई भी लाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं.
Credi: Instagram
बहनें रक्षाबंधन पर हैवी वर्क वाला सिल्वर या गोल्डन लहंगा या सलवार सूट कैरी कर सकती हैं. इससे उन्हें काफी अच्छा लुक मिलेगा. बालों को खुला रखें और मैचिंग की जूलरी पहनें.
Credi: Instagram
मोनोटोन फैशन का मतलब ऊपर और नीचे तक एक ही रंग के कपड़े पहनना. अनंत की तरह आप किसी भी रंग का कुर्ता के साथ उसी कलर की जैकेट कैरी कर सकते हैं.
Credi: Instagram
आकाश की तरह आप चाहें तो कंट्रास्ट कलर के कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं. उसके साथ चाहें तो जैकेट कैरी कर सकते हैं.
Credi: Instagram