05 May 2025
By: Aajtak.in
अंनंत अंबानी और आकाश अंबानी हाल ही में अपनी पत्नियों राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता अंबानी के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे.
Credit: Instagram/@ambani_update
इस दौरान उनके साथ आकाश-श्लोका के बच्चे वेदा अंबानी और पृथ्वी अंबानी भी नजर आए.
Credit: Instagram/@ambani_update
ऋषिकेश की गंगा आरती से वेदा और पृथ्वी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@ambani_update
इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन की क्यूटनेस के साथ ही जिस बात की चर्चा देखने को मिल रही है वह उनका एक जैसे रंग के कपड़े पहनना है.
Credit: Instagram/@ambani_update
दरअसल, वेदा और पृथ्वी ऋषिकेश में गंगा आरती के दौरान पीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते दिखे.
Credit: Instagram/@ambani_update
पृथ्वी अंबानी ने पूजा के लिए पीले रंग का कुर्ता पहना था, जिस पर लाल और सुनहरे रंग की लाइनिंग थी. पृथ्वी ने इस कुर्ते को सफेद रंग के पायजामे के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@ambani_update
वहीं वेदा की बात करें तो उसने भी पीले रंग का एथनिक आउटफिट पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@ambani_update
वेदा के पीले रंग के छोटे से कुर्ते को वाइट और पिंक डिजाइन से सजाया गया था. उसने इसके साथ मैचिंग पैंट पहनी हुई थी.
Credit: Instagram/@ambani_update
श्लोका ने वेदा के लुक को कंप्लीट करने के लिए उसकी दो छोटी-छोटी पोनी बांधी हुई थी और हाथों में पीले रंग की चूड़ियां पहनाई हुई थी.
Credit: Instagram/@ambani_update