11 Oct 2024
By: Aajtak.in
पिछले काफी दिनों से काजोल नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में सिर झुकाने पहुंच रही हैं. लेकिन आज उनके पति और एक्टर अजय देवगन भी उनके साथ माता रानी के दरबार में सिर झुकाने पहुंचे.
Credit: Yogen Shah
पैर में चोट के बावजूद भी जहां लोग अजय देवगन के दरबार में पहुंचने की तारीफ कर रहे हैं, वहीं लोगों को एक्टर का उनके बेटे युग के साथ ट्विनिंग करना भी भा रहा है.
Credit: Yogen Shah
जी हां, दुर्गा पंडाल में देवगन फैमिली ने पूरे स्टाइल से एंट्री मारी. अजय देवगन ने इस खास मौके के लिए ब्लू कुर्ता-पायजामा चुना.
Credit: Instagram
Snapinstaapp_video_C2412ED79C3F7883BA67ED8FA30278AB_video_dashinit
Snapinstaapp_video_C2412ED79C3F7883BA67ED8FA30278AB_video_dashinit
अजय ने चाइनीज कॉलर वाला कुर्ता पहना हुआ था, जिसमें आगे की तरफ शर्ट की तरह बटन लगे थे. उन्होंने इसे ब्लू पायजामे और ब्लू शेड्स के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
वहीं बेटे युग की बात करें तो उसने ब्लू कलर का कुर्ता पहना था, जिसके गले पर सिल्वर धागों से कढ़ाई की गई है. युग ने इस ब्लैक पायजामे के साथ पहना.
Credit: Yogen Shah
जहां बाप-बेटे ने मां भगवती के आगे सिर झुकाने के लिए ब्लू कुर्ता-पायजामा चुना, वहीं काजोल ने भी उनसे मिलते-जुलते शेड की साड़ी पहनी.
Credit: Yogen Shah
काजोल ने पर्पल और पिंक कलर की ड्यूअल शेड साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन और पिंक बॉर्डर था.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस की साड़ी के पल्लू पर टसल्स भी लगे थे, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहे थे.
Credit: Yogen Shah
कुछ वीडियो में काजोल अजय देवगन को चूटी काटती नजर आ रही हैं. दरअसल, वह ऐसा करके उनसे ढंग से पोज देने के लिए कह रही हैं.
Credit: Yogen Shah