26 Sep 2024
Credit: Credit Name
पेरिस फैशन वीक 2024 से ऐश्वर्या राय बच्चन के सभी लुक्स की चर्चा हो रही है.
Credit: GettyImages
चाहे फिर वह उनका रेड बैलून गाउन हो या फिर उनका ब्लैक ट्रेंच कोट में अलग हेयरस्टाइल. इन्हीं में से एक लुक वह है, जिसमें ऐश्वर्या ने पेरिस में एंट्री मारी थी.
Credit: GettyImages
हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या के कलरफुल ट्रेंच कोट की, जिसमें उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में मशहूर डिजाइनर क्षितिज जालोरी का ओक्साका वर्डे लॉन्ग ट्रेंच कोट पहनकर एंट्री ली थी.
Credit: Instagram
इस कलरफुर फ्लोरल ट्रेंच कोट की स्लीव्स और बेल्ट पर ज्योमैट्रिक पैटर्न था. इसके साथ ही इस पर पिंक कलर के हंस भी बने थे.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या ने कोट को ब्लैक पैंट और खुले बालों के साथ स्टाइल किया था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड लिपस्टिक और आंखों पर आईलाइनर लगाया था.
Credit: Instagram
इस कोट की कीमत 59,900 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
वायरल वीडियो और फोटोज में बच्चन परिवार की बहू कैमरे की ओर देखकर आंख मारती नजर आ रही है. इतना ही नहीं,उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी स्पॉट हुईं.
Credit: Instagram
आराध्या ने पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक फिटिंग जैगिंग पहनी हुई थी. उसका स्पोर्टी लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram