1 August 2024
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच दूरी बढ़ने की खबरें सामने आ रही थीं क्योंकि अभिषेक ने “सिल्वर स्प्लिटर्स” पर डिस्कशन करने वाली एक पोस्ट को लाइक कर दिया था.
Credit: Instagram
इन अफवाहों के बाद बुधवार राथ ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
Credit: Instagram
दरअसल, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ न्यूयॉर्क गई थीं और उन्हें वहां से लौटने पर मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या और आराध्या की जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि आराध्या की लंबाई भी ऐश्वर्या बराबर हो गई है. दोनों एयरपोर्ट लुक में काफी अच्छे लग रहे थे.
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑल-ब्लैक आउटफिट में देखा गया जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग का ओवरकोट भी पहना था जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
An8LT9NS7vwF4Dnns4ccsYOAiemihaXrKL2rkG1nl5Qbssum3GLCtyu3-CbKYpeEnfyWCco0Y4de8d5wLq8WA7o
An8LT9NS7vwF4Dnns4ccsYOAiemihaXrKL2rkG1nl5Qbssum3GLCtyu3-CbKYpeEnfyWCco0Y4de8d5wLq8WA7o
लाल लिपस्टिक और अपने सिग्नेचर ढीले, लहराते बालों के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को पूरा किया था.
Credit: Instagram
आराध्या ने ब्लैक पैंट और सफेद स्नीकर्स के साथ कंफर्टेबल लैवेंडर कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी.
Credit: Instagram
aishwarya aaradhya 2
aishwarya aaradhya 2
हमेशा की तरह ऐश्वर्या अभी भी आराध्या का हाथ पकड़े नजर आईं.
Credit: Instagram
इसके पहले ऐश्वर्या और आराध्या को अनंत राधिका की शादी में देखा गया था.
Credit: Instagram