अनारकली सूट छोड़ पंजाबी सूट में दिखीं ऐश्वर्या और आराध्या, लुक वायरल

बीती रात बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर गणपति उत्सव मनाया गया जिसमें बॉलीवुड से लगभग सभी सेलिब्रिटीज पहुंचें.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली के गणपति उत्सव में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एंट्री की.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या जब बेटी का हाथ पकड़कर इवेंट में पहुंचीं तो हर कोई उन दोनों को देखना रह गया.

Credit: Instagram/viral bhayani

ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ने इस दौरान अनारकली सूट छोड़ ट्रेडिशनल पंजाबी सलवार सूट पहना हुआ था. जबकि आमतौर पर ऐश्वर्या और आराध्या अनारकली सूट में ज्यादा नजर आते हैं.

इस इवेंट में ऐश्वर्या ने लाइट ब्लू कलर का सलवार पंजाबी सलवार सूट पहना था जिसमें सिल्वर और गोल्डन गोटा पट्टी वाला सुदंर वर्क था.

वहीं, आराध्या ने पीले रंग का सूट पहना था. दोनों ने सूट के मैचिंग के नागरे भी पहने थे.

सूट के साथ आराध्या ने मैचिंग पोटली बैग भी कैरी किया था.

इस दौरान ऐश्वर्या और उनकी बेटी लाइट मेकपअ में नजर आईं. ऐश्वर्या ने माथे पर बिंदी और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी.

ऐश्वर्या ने हाथों में गले में माला, कान में ईयररिंग्स और हाथ में कंगन पहना हुआ था.