फैशन क्वीन हैं 'हैदराबाद की राजकुमारी', ब्लैक गाउन..मोतियों से सजे हेयरडू में लगीं कमाल

03 March 2025

by: Aajtak.in

हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का हुस्न बेमिसाल है.

Credit: instagram/@aditiraohydari

पिछले काफी समय से अपनी शादी के सिंपल लुक के लिए चर्चा में रहीं अदिति ने हर बार साबित किया कि वह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

Credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति का ये ब्लैक आउटफिट ही ले लीजिए. इस एंकल लेंथ ब्लैक फ्रॉक में में उनकी खूबसूरती बेमिसाल लग रही है.

Credit: instagram/@aditiraohydari

इस ओवल शेप और प्लंजिंग नेकलाइन वाले फ्रॉक के अपर पार्ट में फिटेड कॉरसेट था, जो उनकी बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रहा था.

Credit: instagram/@aditiraohydari

वहीं लोअर पोर्शन में प्लीट्स डालकर फ्रॉक का फ्लेयर बनाया गया था. अदिति के फ्रॉक की नेकलाइन के बीच में ब्रोच लगा था. 

Credit: instagram/@aditiraohydari

एक्ट्रेस की ड्रेस की तरह ही उनकी जूलरी भी बहुत खास थी. अदिति ने दो लेयर वाला पर्ल चोकर, पर्ल और डायमंड ईयरिंग्स और डायमंड ईयरिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

Credit: instagram/@aditiraohydari

अदिति ने अपनी खास ड्रेस के साथ एक बेहद खास हेयरडू कराया था. एक्ट्रेस ने पोनी बनाई थी, जिसके बीच-बीच में पर्ल वाली रबरबैंड्स लगी थीं.   

Credit: instagram/@aditiraohydari

उनके डेयरडू से लेकर उनका मेकअप तक उनके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. विंग्ड आईलाइनर, पिंक लिपस्टिक अदिति को और ज्यादा खूबसूरत लुक दे रही थी.

Credit: instagram/@aditiraohydari