Background Image
aajtak logo

लेटेस्ट फोटोशूट में परफेक्ट 'समर लुक' में नजर आईं अदिति राव हैदरी, देखें PHOTOS

Background Image

अदिति राव हैदरी


अदिति राव हैदरी बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Background Image

अदिति राव हैदरी फोटोज

खूबसूरती के अलावा एक्टिंग में भी अदिति का कोई जवाब नहीं है.

Pic Credit: urf7i/instagram
Background Image

हाल ही में अदिति ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

अदिति ने इन फोटोज में फ्लोरल अनारकली सूट पहना है , जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

अदिति का यह सूट ग्रीन कलर का है और इसमें रेड और व्हाइट कलर के काफी बड़े-बड़े फूल बने हुए हैं.

इस फुल स्लीव्स अनारकली सूट के साथ अदिति ने फ्लोरल शेप रिंग और हैवी गोल्ड और एमराल्ड स्टोन के इयररिंग्स पहने हुए हैं. 

अपने इस आउटफिट के साथ अदिति ने  पिंक कलर की बिंदी और लाइट लिपस्टिक लगाई हुई है.

इसके साथ ही अदिति ने काफी लाइट मेकअप किया है और ड्रेस के मैचिंग का आईशैडो भी लगाया हुआ है. 

वहीं, अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो अदिति ने अपने इस आउटफिट के साथ लॉन्ग कर्ल किए हैं और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.