By: Pragya Kashyap
एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी में पहनी ऐसी बोल्ड ड्रेस, भड़क गए लोग
TV शो 'ये है मोहब्बतें' से मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी करने वाली हैं.
PC:Instagram
उन्होंने पिछले साल ही अपने ब्वॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से सगाई की थी.
PC:Instagram
शादी से पहले वो अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड में बैचलर पार्टी एंज्वॉय करती दिखीं.
PC:Instagram
उन्होंने इस पार्टी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जिनमें वो सिल्वर कलर की शिमरी मिनी ड्रेस पहने हुई हैं.
PC:Instagram
पतली स्ट्रैप वाली इस ड्रेस की नेकलाइन लो कट है और ड्रेस के नीचे के हिस्से में भी डीप कट है.
PC:Instagram
इस ड्रेस का काफी हिस्सा ट्रांसपैरेंट है. उन्होंने कानों में पर्ल इयररिंग्स और एक हाथ में दो हल्के ब्रेसलेट पहने हुए हैं.
PC:Instagram
कृष्णा ने इस दौरान काफी लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है.
PC:Instagram
हाथ में शैंपेन का ग्लास पकड़े कृष्णा अपने गर्ल गैंग के साथ वीडियो में खूब डांस करती दिख रही हैं.
PC:Instagram
कृष्णा की यह ड्रेस हालांकि कई लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें काफी ट्रोल किया.
PC:Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'यह भी ना पहनती, कुछ तो शर्म करो'
PC:Instagram
वहीं, कुछ यूजर ने कमेंट में यह तक कह दिया, 'आपका बेंबी बंप दिख रहा है, क्या आप प्रेग्नेंट हैं.'
PC:Instagram
ये भी देखें
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ