जब बैकलेस ब्लाउज..पिया के नाम की चूनर ओढ़ सिंगर की दुल्हन बनी थी गर्लफ्रेंड, थम गई थीं नजरें!

01 July 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड को हजारों रोमांटिक गाने देने वाले मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने पिछले दिनों अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचाई थी.

Credit: Instagram/@armaanmalik

करोड़पति सिंगर ने एक ग्रैंड वेडिंग में अपनी लेडी लव संग सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं.

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

शादी में कपल ने रेड, वाइट, पिंक जैसे कलर्स को छोड़कर ऑरेंज और पीच कलर के आउटफिट्स पहनना चुना था.

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए ऑरेंज ब्राइड लहंगे में आशना बेहद खूबसूरत लगी थीं. यूं तो उनका पूरा लुक बेहद शानदार था, लेकिन आशना के लुक का शो स्टॉपर उनका ब्लाउज रहा.

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

आशना के जरी और मोटिफ के काम से सजे लहंगे पर रत्न जड़े हुए थे, जो उनकी स्कर्ट को खूबसूरत बना रहे थे. 

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

इस लहंगे को आशना ने मोतियों से सजे बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उनके ब्लाउज पर मोतियों का काम बेहद शानदार था. 

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

ब्लाउज पर अलग-अलग साइज के बहुत सारे मोतियों की माला यू-शेप में लगी थी, जो उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रही थी. 

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

आशना ने लहंगे के साथ ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया, जिस पर गोल्डन बॉर्डर था. इसके साथ ही आशना के दुपट्टे पर उनके पति अरमान का नाम भी लिखा था. 

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

आशना ने अपने लुक को कुंदन और पोल्की जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने पन्ने से जड़ा चोकर, बीडेड लेयर्ड नेकलेस, कंगन, चूड़ियां, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका पहन अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

उन्होंने अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए स्मोकी आइज और शाइनी मेकअप कैरी किया था.

Credit: Instagram/@loveleen_makeupandhair

अरमान मलिक की बात करें तो वह पीच-टोन्ड शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे. उनकी शेरवानी को गोल्डन जरी के का के साथ सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@armaanmalik

अरमान ने अपने लुक को पगड़ी और मैचिंग दोशाला के साथ पेयर किया. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram/@armaanmalik