राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आजकल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
(Credit: Instagram)परिणीति और राघव ने इन अफवाहों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है.
(Credit: Instagram)सांसद राघव चड्ढा इससे पहले अपने लुक्स और स्टाइल के कारण भी चर्चा में रह चुके हैं.
(Credit: Instagram)बता दें कि सांसद राघव को इंडियन फैशन अवॉर्ड 2021 में "Most stylish politician" का अवॉर्ड भी मिला था.
(Credit: Instagram)सांसद राघव की इंस्टाग्राम पोस्ट लोग उन्हें सबसे हैंडसम पॉलिटिशियन भी बोलते हैं.
काफी कम लोगों को पता होगा कि सांसद राघव मॉडलिंग भी कर चुके हैं.
(Credit: Instagram)दरअसल, मार्च 2022 में सांसद राघव लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बने थे.
(Credit: pallav paliwal photo)राघव चड्ढा का भले ही यह पहला मॉडलिंग शो था लेकिन स्टेज पर उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था.
(Credit: Instagram)राघव चड्ढा ने डिजाइनर पवन सचदेवा के लिए रैंप वॉक किया था.
(Credit: pallav paliwal photo)राघव ने बेल्टेड ब्लेजर, ऑरेंज क्लोजर, मैचिंग ट्राउजर के साथ पोलो नेक शर्ट पहनी थी.
(Credit: getty images)