By: Aajtak.in

'सबसे स्टाइलिश पॉलिटिशियन'...राघव चड्ढा ने किया था रैंप वॉक, पहनी थी लेदर से बनी ड्रेस

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आजकल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

(Credit: Instagram)

चर्चा में हैं राघव

परिणीति और राघव ने इन अफवाहों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है.

(Credit: Instagram)

सांसद राघव चड्ढा इससे पहले अपने लुक्स और स्टाइल के कारण भी चर्चा में रह चुके हैं.

(Credit: Instagram)

बता दें कि सांसद राघव को इंडियन फैशन अवॉर्ड 2021 में "Most stylish politician" का अवॉर्ड भी मिला था.

(Credit: Instagram)

सांसद राघव की इंस्टाग्राम पोस्ट लोग उन्हें सबसे हैंडसम पॉलिटिशियन भी बोलते हैं. 

(Credit: Instagram)

काफी कम लोगों को पता होगा कि सांसद राघव मॉडलिंग भी कर चुके हैं. 

(Credit: Instagram)

दरअसल, मार्च 2022 में सांसद राघव लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बने थे. 

(Credit: pallav paliwal photo)

राघव चड्ढा का भले ही यह पहला मॉडलिंग शो था लेकिन स्टेज पर उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था.

(Credit: Instagram)

राघव चड्ढा ने डिजाइनर पवन सचदेवा के लिए रैंप वॉक किया था. 

(Credit: pallav paliwal photo)

राघव ने बेल्टेड ब्लेजर, ऑरेंज क्लोजर, मैचिंग ट्राउजर के साथ पोलो नेक शर्ट पहनी थी.

(Credit: getty images)