18 October 2022

'52 गज का दामन' गर्ल प्रांजल दहिया का लहंगा-चोली लुक, नहीं हटेंगी नजरें

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

'52 गज का दामन' गाना काफी फेमस है. इस गाने पर काफी सारी रील्स बनती हैं और कई लोगों का यह फेवरेट सॉन्ग है. 

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

इस गाने पर डांस करने वाली आर्टिस्ट का नाम प्रांजल दहिया (Pranjal dahiya) है जो हरियाणा की रहने वाली हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

प्रांजल दहिया काफी मॉडर्न और ग्लैमरस हैं. वह हर स्टाइल की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

प्रांजल दहिया को मॉडर्न ड्रेस के साथ-साथ इंडियन ड्रेस पहनना भी काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

प्रांजल दहिया के ऊपर लहंगा-चोली काफी अच्छी लगती हैं. इस ड्रेस में उन्होंने काफी सारे फोटो पोस्ट किए हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

दिवाली आने वाली है अगर आप चाहें तो प्रांजल दहिया की इन स्टाइल को अपना सकती हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

इस फोटो में प्रांजल ने ब्लैक और गोल्डन मैचिंग का लहंगा-चोली पहना हुआ है. काली चूड़ी, खुले बाल, बिंदी और लाइट मेकअप में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

इस फोटो में प्रांजल ने मल्टीकलर महंगा, कढ़ाई वाला लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज और कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है. एसेसरीज में लंबे ईयररिंग कैरी किए हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

प्रांजल का यह लुक काफी खूबसूरत है. इसमें उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा-चोली-दुपट्टा कैरी किया है जिन पर गोल्डन बॉर्डर लगी हुई है. ईयररिंग और कर्ली हेयर से उन्होंने लुक को पूरा किया है.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

ग्लैमरस और खूबसूरत लुक के लिए प्रांजल ने नेट वाला लहंगा कैरी किया है और उसके साथ मैचिंग की चोली पहनी है. बालों को ट्रिपल ट्विस्टेड रिंगलेट रखते हुए खुला रखा है.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)


प्रांजल ने इस फोटो में ब्लू शेड्स की लहंगा-चोली पहनी है और उसके साथ मल्टीकलर लॉन्ग जैकेट भी कैरी की है. बालों को पीछे की ओर बांधा है और गोल्डन-ब्लू ईयररिंग पहने हैं.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)


लाल रंग की लहंगा चोली और उस पर लगी गोल्डन बॉर्डर-सितारों ने प्रांजल को एथनिक लुक दिया है. लाल लिपस्टिक, लाइट मेकअप और खुले बाल में प्रांजल गॉर्जियस लग रही हैं. 

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)

ब्लैक लहंगा-चोली में किसी की भी नजर प्रांजल दहिया से नहीं हटेंगी. सिल्वर लेस और सितारों ने उनके ड्रेस को और अट्रैक्टिव बना दिया है.

(Credit: Instagram/pranjaldahiya)