गीले बाल...ब्लैक साड़ी, '52 गज का दामन' गर्ल के देसी लुक ने लूटा दिल
(Credit: Instagram/Pranjaldahiya)'52 गज का दामन' काफी फेमस हरियाणवी सॉन्ग है.
'52 गज का दामन' गाने पर प्रांजल दहिया (Pranjal dahiya) ने डांस किया है.
प्रांजल दहिया बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.
वेस्टर्न के साथ इंडियन ड्रेस में भी प्रांजल दहिया बेहद खूबसूरत लगती हैं.
प्रांजल ने हाल ही में ब्लैक साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
प्रांजल दहिया ने इन फोटोज में ब्लैक ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी हुई है जिस पर सितारों से डिजाइन बनी हुई है.
ब्लैक ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ स्ट्रैप्स वाला स्पेगेटी ब्लाउज पहना है.
एसेसरीज में सिर्फ कान में सिल्वर ईयररिंग्स पहने हुए हैं. बालों को खुला रखा है और गीले हैं.
प्रांजल को देखकर लग रहा है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है और सिर्फ लाइट लिपस्टिक लगाई है.