27 साल की एक्ट्रेस ने पहनी सी-थ्रू रोबोट ड्रेस, लुक देख यूजर्स हैरान, फोटोज वायरल

16 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडेया जब भी नए लुक के साथ सामने आती हैं, उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. फैशन क्वीन जेंडेया ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया.

जेंडेया का लुक वायरल

अपनी नई फिल्म 'ड्यून 2' के प्रीमियर पर जेंडेया ने ऐसा बॉडीसूट पहना कि लोगों के मुंह उन्हें देख खुले के खुले रह गए. अब एक्ट्रेस का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

फिल्म 'ड्यून 2' के प्रीमियर पर जेंडेया ने डिजाइनर Thierry Mugler का 1995 में बनाया रोबॉटिक बॉडीसूट पहना था. इस सी-थ्रू सूट में उनकी थाई, चेस्ट और बैक दिख रही थी. 

जेंडेया के स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने उन्हें इस आउटफिट में स्टाइल किया था. इसे लेकर वो काफी खुश भी थे. रोच ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ये Mugler के कलेक्शन का असली सूट ही है.

इसका मतलब है कि जेंडेया ने फैशन के इतिहास के एक पीस को पहना था. उनके इस आउटफिट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फैंस जेंडेया के दीवाने हुए जा रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि अगर किसी इवेंट में जेंडेया शामिल होती हैं तो किसी भी और सेलिब्रिटी को देखना बेहद मुश्किल है. इसी के साथ एक्ट्रेस की खूब तारीफ हो रही है.

फिल्म 'ड्यून 2' की बात करें तो इसमें जेंडेया चानी नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था. फिल्म के हीरो टिमथी शैलमे हैं.