15 April, 2023 PC: Instagram

10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड संग टूटा एक्टर का रिश्ता, चर्चा में रहा था लिपलॉक! 

एक्टर का हुआ ब्रेकअप

टीवी एक्टर जीशान खान इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 2 साल बाद जीशान का गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित के साथ ब्रेकअप हो गया है. 

Pic Credit: Getty Images

जीशान खान ने 10 साल बड़ी रेहाना पंडित से साल 2021 में अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था. लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

जीशान ने रेहाना संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जीशान ने कहा- हर चीज सही थी, लेकिन कई बार चीजें वर्क नहीं करतीं. 

Pic Credit: Getty Images

'ऐसा नहीं है कि रेहाना और मेरे बीच कुछ खराब हुआ है, बस इतना है कि हमारे बीच चीजें नहीं चल पाईं. इसलिए हमने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.'

Pic Credit: Getty Images

'प्यार अभी भी है, इसलिए हमने सोचा है कि हम दोस्त बनकर रहेंगे, क्योंकि जब आप ऐसे रिश्ते को खींचते हो और आगे लेकर जाते हो तो वो और ज्यादा खराब हो जाता है.'

Pic Credit: Getty Images

'इससे बेहतर है कि अच्छे दोस्त बनकर रहें और रिश्ते के गंदा होने के बजाए उसमें प्यार बरकरार रखें.' 

Pic Credit: Getty Images

ब्रेकअप पर जीशान बोले- मुश्किल था, लेकिन मैं ठीक हूं. मैं घर में रहकर रोजा रखने पर फोकस कर रहा हूं. मेरा पूरा फोकस काम और रोजे पर है. 

Pic Credit: Getty Images

जीशान खान और रेहाना पंडित ने कुमकुम भाग्य में साथ काम किया था, तभी से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.

Pic Credit: Getty Images
Pic Credit: Getty Images

दोनों ने करीब एक दूजे को 2 साल डेट करने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.