फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पिछले दिनों खबर आई थी कि जीशान खान और रेहाना पंडित का ब्रेकअप हो चुका है.
जीशान ने नहीं किया ब्रेकअप
पर अब ऐसा लगता है कि एक्टर ने अपना मन बदल लिया है. उनका कहना है कि रेहाना संग उनका कोई ब्रेकअप नहीं हुआ.
इंटरव्यू में जीशान ने कहा कि मैं और रेहाना साथ हैं. वो सिर्फ एक ब्रेक पर थे जो कि एक महीने का था.
जीशान ने यह भी कहा कि रेहाना से वह कभी नफरत नहीं कर सकते. हां, उन्होंने ब्रेकअप को लेकर पोस्ट जरूर की थी, पर रेहाना ही हैं जो एक्टर की लाइफ में शांति लेकर आई हैं.
जीशान ने कबूला कि रेहाना संग ब्रेकअप की बात को पोस्ट करना सही नहीं था. उन्होंने जल्दबाजी में निर्णय ले लिया था.
जीशान ने आगे कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो अगर किसी के साथ रिलेशनशिप में आता हूं तो लाइफटाइम के लिए आता हूं.
"हम दोनों साथ हैं. बस एक-दूसरे को पहले से ज्यादा स्पेस देंगे, यह हमने तय किया है."
रेहाना ने कहा कि मेरी ओर से जीशान के साथ कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं. हम दोनों की लड़ाई हुई और जीशान ने वह पोस्ट शेयर कर दिया.
मुझे थोड़ा स्पेस चाहिए था और जीशान को भी. हमारी लड़ाई सॉर्ट आउट हो गई. अब हम दोनों साथ हैं.