'कितने बेवकूफ हैं, क्या सोचकर आ गए', जब ब्रोकर ने एक्टर से लूट लिए सारे पैसे

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर जीशान अय्यूब का हाल ही में दर्द छलका, जब उन्होंने बताया कि वह 24 साल के थे, जब मुंबई पत्नी संग शिफ्ट हुए थे. 

जीशान का छलका दर्द

जीशान ने इंटरव्यू में कहा- मैं और मेरी पत्नी 40 हजार रुपये लेकर मुंबई शिफ्ट हुए. सोचा कि इतने पैसे बहुत होंगे, पर ऐसा नहीं हुआ. 

"हमें एक ब्रोकर ने चूना लगा दिया. अकाउंट में एक रुपये नहीं बचा. लेकिन फिर एक्टर विनीत कुमार हमारे बचाव में आए."

बता दें कि जीशान और रसिका अगाशे की शादी हुए 16 साल हो चुके हैं. दोनों की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी. 

आजकल दोनों ही वेब सीरीज 'स्कूप' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में जीशान ने पूरा वाकया बताया. 

जीशान ने कहा कि हमने घर लिया और जो 40 हजार हम मुंबई लेकर आए थे वो दूसरे दिन ही खत्म हो गए. 

"किराए और सिक्योरिटी में पैसे चले गए. ब्रोकर ने हमें एक की जगह तीन महीने का किराया देने को कहा."

"वो घर इतना छोटा था कि उसमें सिर्फ एक कमरा था. टेरेस था, जहां हम कपड़े सुखा सकते थे और इसके अलावा उसमें हम कुछ नहीं कर सकते थे. पार्टी भी नहीं."

"हमारे अकाउंट में एक रुपया भी नहीं बचा था. दोनों एक दिन बैठकर इस बात पर हंस रहे थे और कह रहे थे कि हम दोनों कितने बेवकूफ हैं, बिना सोचे मुंबई आ गए. अब आगे क्या होगा?"

"तब एक्टर विनीत कुमार ने हमारी मदद की. उन्होंने मेरे किराए की रसीद प्रिंट कराने को कहा, जिसके लिए 2 रुपये भी मेरे पास नहीं थे."

"मैंने और रसिका ने घर में दो रुपये ढूंढे जो मिल गए थे. उस ब्रोकर के पास गए, विनीत ने बात की और उसने मुझे मेरे 15 हजार रुपये वापस दिए."

"कुछ टाइम हम दोनों ने बहुत स्ट्रगल का देखा. रसिका डबल शिफ्ट करती थी. मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे."

"थोड़े समय बाद हम दोनों मुंबई में स्टेबल हुए और खुद का घर बनाया. घर बड़ा है और अब वहां हम दोस्तों के साथ शाम की चाय अक्सर एन्जॉय करते हैं."