'रांझणा' फिल्म से पहचान बनाने वाले एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब को बहुत-सी बड़ी फिल्मों में छोटे रोल्स निभाते देखा गया है. अब उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.
जब जीशान के पास नहीं था काम
जीशान अयूब ने शाहरुख खान संग फिल्म 'जीरो' और आमिर खान संग 'थग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं और जीशान के लिए मुश्किल समय शुरू हो गया.
एक्टर के मुताबिक वो डार्क फेज में चले गए थे. सिद्धार्थ कानन से बातचीत में उन्होंने कहा कि 3 से 4 महीने तक वो परेशान थे. उनके फोन पर काम के लिए कॉल आनी बंद हो गई थीं.
जीशान ने बताया कि खराब समय में उन्होंने पैनिक शॉपिंग शुरू कर दी थी. इसकी वजह से उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई थी. एक्टर बोले कि अब उस बारे में सोचते हैं तो हंसी आती है.
जीशान अयूब ने कहा, 'अब मैं उसे सोचता हूं तो हंसी आती है. लेकिन उस समय मैं इतना परेशान था कि मैंने पैनिक शॉपिंग की और मर्सिडीज खरीद डाली.'
वो आगे बोले, 'जब गाड़ी घर आई तो मैंने सोचा कि ये मैंने क्या कर दिया. फिर मैंने सोचा कि अभी तो मैंने फैसला किया कि मैं और फिल्में साइन नहीं करूंगा और अब सारी सेविंग्स उड़ा दी.'
जीशान अयूब का कहना ये भी है कि भले ही उनका समय मुश्किल था, लेकिन इस समय में उन्हें काफी कुछ सोचने को मिला. उन्होंने समझा कि वो क्या करना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि क्या मैं सिर्फ बड़ी फिल्मों में छोटे रोल करना चाहता हूं. या मैं खुद को एक्टर के रूप में लोगों को दिखाना चाहता हूं. मुझे बुरा लगता था कि मैं कभी न दिखने वाले रोल्स करता था.'
इसके बाद जीशान ने कुछ समय रुकने का फैसला किया था. उन्होंने सोचा कि अब वो बस दिलचस्प रोल ही करेंगे. तब उन्हें फिल्म 'आर्टिकल 15' में काम मिला था.