बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने सालों के बाद रैम्प पर वापसी कर सभी का दिल खुश कर दिया है. उन्हें लैक्मे फैशन वीक 2023 में देखा गया.
डिजाइनर शिरीन मनन के लिए जीनत अमान इस फैशन शो में शोस्टॉपर बनी थीं. यहां उन्हें स्टाइलिश अंदाज में देखा गया.
71 साल की एक्ट्रेस ने सालों बाद रैम्प पर वॉक की. उन्होंने काफी बढ़िया पैंटसूट पहना था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फैशन शो से सामने आए वीडियो में जीनत अमान अदाएं दिखाते हुए रैम्प पर वॉक कर रही हैं. उन्हें खूब चीयर किया जा रहा है.
शो के बैकस्टेज से फोटो को जीनत ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि उनका आउटफिट काफी कम्फर्टेबल था और उन्हें रैम्प वॉक करने में मजा आया.
इसके अलावा उन्होंने डिजाइनर्स और मॉडल्स के साथ काम करने वाली पूरी टीम को शुक्रिया भी कहा.
एक्ट्रेस के लुक के साथ-साथ उनकी अच्छाई भी फैंस को भा गई है. यूजर्स जमकर जीनत अमान की तारीफ कर रहे हैं.
फैंस संग सेलेब्स जैसे श्वेता बच्चन, दीया मिर्जा, जोया अख्तर और सयानी गुप्ता ने भी जीनत अमान पर प्यार लुटाया.
जीनत अमान ने पिछले महीने ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है. उनके शेयर की पोस्ट्स का इंतजार फैंस को रहता है.