'तन दिखाने से परहेज नहीं...हजारों लोगों के सामने की रिहर्सल', जीनत अमान का खुलासा
जीनत का सुनाया इतिहास
जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एंट्री मारी है. लेकिन जब से उन्होंने कदम रखा है, तब से हर दिन नए खुलासे कर रही हैं.
जीनत ने लास्ट पोस्ट में अपनी मम्मी और पापा की लव स्टोरी के बारे में बताया था, तो वहीं इस बार एक्ट्रेस ने सत्यम शिवम सुंदरम के सेट एक्सपीरियंस को शेयर किया.
जीनत अमान शुरू से ही अपनी चॉइस को लेकर मुखर रही हैं. राज कपूर की इस फिल्म की सेट प्रैक्टिस और रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर मचे बवाल पर उन्होंने कई बातें बताई.
जीनत ने ये फोटो शेयर कर कहा- ये फोटो 1977 में सत्यम शिवम सुंदरम के लुक टेस्ट के दौरान जेपी सिंघल ने क्लिक की थी. कॉस्ट्यूम्स को ऑस्कर विनिंग भानू अथिया ने डिजाइन किया था.
जीनत ने आगे लिखा- जो भी इतिहास से वाकिफ होगा, उसे पता होगा कि तब रुपा के इस लुक पर कितना बवाल मचा था. मैं हमेशा ही हैरान हो जाती हूं जब कोई अश्लीलता पर सवाल उठाता है.
'मुझे शुरू से इंसानी शरीर में कोई अश्लीलता नजर नहीं आती है. मैंने तन दिखाने से कभी परहेज नहीं किया. मैं डायरेक्टर के कहे पर चलने वाली आर्टिस्ट हूं और ये लुक्स मेरे काम का हिस्सा हैं.'
'रूपा की सेन्शुएलिटी फिल्म के प्लॉट पर ग्रहण नहीं बल्कि उसका हिस्सा है. जैसा दिख रहा है वैसा ही है. सेट भी अलग से किसी सेंसिटिव जगह पर नहीं लगाया गया था. हर एक मूव, डांस, डायलॉग को सेट के हजारों लोगों के सामने कोरियोग्राफ किया गया था, उसकी प्रैक्टिस की गई थी.'
'हालांकि डायरेक्टर राज कपूर को डाउट था कि मेरा लुक ज्यादा मॉडर्न है. पता नहीं ऑडियन्स इसे एक्सेप्ट करेगी या नहीं. इसके लिए उन्होंने इस लुक टेस्ट को ऑर्गनाइज किया था.'
जीनत ने बताया कि कैसे फिल्म के राइट्स हाथों हाथ बिक गए थे. एक्ट्रेस की पोस्ट की स्टोरी को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है.