शशि कपूर संग दिया पहला किसिंग सीन, असहज हुई थीं जीनत अमान? बोलीं- बवाल मच गया था...

20 JUNE 2025

Credit: Instagram

लेजेंड्री एक्ट्रेस जीनत अमान ने सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म में शशि कपूर संग अपने करियर का पहला किसिंग सीन दिया था. उन्हें एक्टर बेहद पसंद थे. 

जीनत को याद आई पहली KISS

जीनत ने अपने इस फर्स्ट किस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे शशि की एक झलक पाने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ घर से झूठ बोलकर जाया करती थीं. 

जीनत ने मूवी क्लिप शेयर किया और कहा कि शशि उन दिनों हर स्कूल गर्ल की फैंटेसी हुआ करते थे. जब उन्हें वो फिल्म मिली और शशि ने किस किया तो उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा.

जीनत ने लिखा- मुझे पता है कि मैंने सत्यम शिवम सुंदरम के बारे में पहले भी काफी कुछ शेयर किया है, लेकिन ये क्लिप दो वजहों से आपके साथ शेयर करना जरूरी लगा.

पहली वजह ये है कि ये मेरे करियर का एक अहम पल था. ये मेरी पहली ऑन-स्क्रीन किस थी. उस वक्त इस सीन को लेकर काफी बवाल मचा था. 

लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो वो सीन बहुत ही सधा हुआ और सौम्य है. शूटिंग के दौरान मुझे कोई असहजता महसूस नहीं हुई थी.

दूसरी वजह ये है कि स्कूल टाइम की जीनत को ये पोस्ट देखकर बेहद खुशी होती. एक स्कूलगर्ल जैसा क्रश, भले ही सिर्फ पर्दे पर ही सही, साकार हो जाना एक बड़ी बात होती है.

शशि एक बेहद गर्मजोश और नेक इंसान थे. आज जब उनके नाम पर बना प्र‍िथ्वी थिएटर मेरे मोहल्ले में जीवंत है और फल-फूल रहा है, तो उनके योगदान की अहमियत और भी खास लगती है.

जीनत ने पोस्ट में बताया कि वो कई यादगार फिल्मों में साथ नजर आए- जिनमें रोटी, कपड़ा और मकान, चोरी मेरा काम, और वकील बाबू जैसी फिल्में शामिल हैं.