उर्फी से मुलाकात पर जीनत अमान ने दिया ऐसा रिएक्शन, ट्रोल्स बोले- सोच रहीं ये है कौन

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

बॉलीवुड की डीवा रहीं जीनत अमान से फैशन क्वीन उर्फी जावेद की मुलाकात हुई. दोनों फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के इवेंट में साथ दिखे.

जीनत से मिलीं उर्फी 

इस इवेंट से दोनों सेलेब्स की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. इसमें उर्फी को जीनत से एक्साइटेड होकर बात करते देखा जा सकता है.

यहां जीनत के एक्स्प्रेशन देखने लायक हैं. जीनत, सामने खड़ी उर्फी को ऊपर से नीचे तक देख रही हैं.

उर्फी जावेद को लेकर जीनत अमान के इस रिएक्शन ने यूजर्स के मजे करवा दिए हैं. ऐसे में कई यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाया है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'उर्फी कह रही होगी मैम एक बार चम्मच की स्कर्ट पहनकर तो देखो, मजा आ जाएगा.'

दूसरे ने लिखा, 'जीनत जी सोच रही हैं ये कौन है, कहां से आ गई?' एक और ने लिखा, 'उन्होंने जो ऊपर से नीचे तक लुक दिया, मस्त था.'

बहुत से यूजर्स जीनत अमान की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीनत भी अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं. 

उर्फी जावेद को अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. अपनी फैशन चॉइस के चलते उर्फी हमेशा चर्चा में रहती हैं.

बालों से लेकर टोकरी, कतरन, साइकिल की चेन और जाने कितनी ही चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट कर उर्फी अपने आउटफिट बना चुकी हैं.