'इंटीमेसी शरीर के बारे में नहीं होती', यंग जनरेशन को जीनत अमान की डेटिंग एडवाइस 

8 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जीनत अमान बॉलीवुड की डीवा रह चुकी हैं. अब यंग जनरेशन के बीच जीनत अमान इंस्टाग्राम के जरिए पॉपुलैरिटी पा रही हैं. जीनत की बातें और उनके किस्सों को यूजर्स खूब पसंद करते हैं.

जीनत ने दी यंग लोगों को सलाह

कुछ वक्त पहले जीनत अमान को 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में देखा गया था. अपने बच्चों की परवरिश के बारे में उन्होंने जो कहा वो फैंस के दिल को खुश कर गया. अब एक्ट्रेस ने यंग बच्चों को डेटिंग एडवाइस दी है. 

एक इंटरव्यू के दौरान जीनत ने सेक्स, इंटीमेसी और रिश्तों में कम्यूनिकेशन को लेकर बात की. उन्होंने बड़ी सलाह देते हुए कहा कि आपको पार्ट टाइम लोगों को अपनी जिंदगी में फुल टाइम पोजिशन नहीं देनी चाहिए.

जीनत ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि लोगों को दूसरों के बेड में तुरंत नहीं घुसना चाहिए. यंग बच्चों को अपने शरीर पर थोड़ा कंट्रोल रखना चाहिए. आपको सामने वाले को समझने की जरूरत ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि इंटीमेसी सेक्स के बारे में नहीं होती है. सच के बारे में होती है कि आप सामने वाले शख्स के साथ अपनी असली रूप में रहें. वो शख्स आप जैसे हो आपको वैसे ही अपनाए. जाहिर है कि ऐसा होने में वक्त लगता है.

'मेरे लिए बातचीत बहुत जरूरी है और इंसान को दयालु होना चाहिए. अपनी भावनाएं एक्स्प्रेस करो. समझो कि सामने वाला शख्स क्या ढूंढ रहा है. उन्हें बताओ कि तुम्हें क्या चाहिए.'

'तुम्हारे सपने और उम्मीदें क्या हैं. क्या तुम दोनों के बीच कुछ कॉमन है. क्या आप साथ में भविष्य देखते हैं. क्या आप इस रिश्ते में आपसी समझ, इज्जत बना सकते हैं. एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं.'

'आप कैसे सामने वाले को जानोगे-समझोगे, अगर आप सिर्फ 'हाहा-हीही, चलो बाद में मिलते हैं' कहकर चीजें छोड़ दे रहे हो. अगर कोई आपको ऐसे ट्रीट करता है कि आप बहुत में से एक ऑप्शन हो, तो आप खुद को उस इक्वेशन में से हटा लो.'

जीनत अमान को अपनी फिल्म 'सत्यम शिवन सुंदरम', 'डॉन' और 'धरम वीर' संग अन्य के लिए जाना जाता है. इन दिनों वो इंस्टाग्राम पर किस्से शेयर कर फैंस का दिल जीतती हैं.