ऐश्वर्या का दीवाना था एक्टर, साथ रखता था फोटो, फिर पर्दे पर रोमांस कर हारा दिल

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर सिनेमा लवर्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक्टर्स भी फिदा रहे हैं. कुछ दिन पहले अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या की तारीफ की थी. अब जायेद खान ने उन्हें लेकर बात की है.

ऐश्वर्या पर फिदा था एक्टर

'मैं हूं न' फेम जायेद खान ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म 'शब्द' में काम किया था. सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता था, वो उन्हें तब से पसंद करते थे.

जायेद खान ने कहा, 'ऐश बहुत प्रोफेशनल और सुंदर महिला हैं. जब वो मिस वर्ल्ड बनी थीं मैं तब से ऐश का फैन था. मेरे लॉकर रूम में उनकी तस्वीर हुआ करती थी.'

'मैं सोचता था ये कितनी खूबसूरत महिला है. तो जब मैंने (शब्द की) स्क्रिप्ट सुनी और उन्होंने कहा कि ऐश फिल्म में होंगी, मैंने कहा- वाह, मुझे कहां साइन करना है?'

जायेद ने आगे कहा, 'उनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बहुत बढ़िया था. वो बहुत बढ़िया को-स्टार हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आपके साथ कैसे खेलना है.'

'कभी-कभी आप एक्टर्स को बहुत वक्त लेते, आकर ड्रामा करते देखते हैं. मैंने सोचा था कि ऐश के साथ मैं अपने फैन मोमेंट से आगे नहीं बढ़ पाऊंगा.'

'लेकिन ऐश बस आईं और बोलीं- हाय, आप रिहर्सल कैसे करना चाहेंगे. मैंने सोचा ये कितनी कूल हैं. वो नेचुरल फिल्टर थीं. भगवान उनका भला करें.'

जायेद खान, बॉलीवुड के सीनियर एक्टर संजय खान के बेटे हैं. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान उनकी बहन हैं. जायेद कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.