Ex ऋतिक संग सुजैन की नहीं खटपट, तलाक के बाद भी रखी दोस्ती, भाई जायद बोले- पैसों के लिए...

18 June 2025

Credit: Instagram

एक्टर जायद खान फिल्मी परिवार से आते हैं. उन्होंने घरवालों संग अपने बॉन्ड, बहन सुजैन और ऋतिक के तलाक पर बात की है.

ऋतिक संग जायद के रिश्ते कैसे

जायद आज भी ऋतिक रोशन संग अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. बहन के तलाक ने ऋतिक संग उनके बॉन्ड को कमजोर नहीं किया.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में जायद ने कहा- मैं हमेशा अपनी बहनों के सपोर्ट में रहा हूं. हम भले ही रूढ़िवादी परिवार हैं, लेकिन हमारा नजरिया बेहद मॉर्डन है.

सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं हो सकता है. सबसे जरूरी ये है कि आप सामने वाले को खुश देखना चाहते हो. ऐसे रिश्ते में क्यों रहना जहां आप खुश नहीं हो.

अगर कोई रिलेशन नहीं चलता तो कोई बात नहीं. हम आपके साथ हैं. मेरे पेरेंट्स हमेशा से ऐसे ही रहे हैं, वे सिर्फ यही पूछते हैं, क्या ये तुम चाहते हो?

उनका मानना है अगर तुम्हारी आंखों में इसकी सच्चाई दिखती है और तुम कहते हो- हां, यही मैं चाहता हूं, तो बस. हम तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारी खुशी ही सबसे जरूरी है.

जायद ने बहन सुजैन और फरहान के एक्स हसबैंड संग अच्छा बॉन्ड शेयर करने पर भी रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, ये वैल्यूज और इमोशनल मैच्योरिटी की वजह से हो पाता है.

उनका कहना है सबसे जरूरी ये है कि पार्टनर पर भरोसा, कंपैटिबिलिटी और समझ कैसी है. अगर आपने पैसे, फेम के लिए शादी की थी. तो अलग होते वक्त दिक्कत ज्यादा होती है.

लेकिन अगर आपने सोलमेट से शादी की थी. तो चीजें बनती बिगड़ती रहती हैं, लेकिन उस शख्स में आपका सोलमेट जिंदा रहता है. जायद का मानना है उनकी फैमिली हैप्पी स्पेस में है.