Source: Instagram 1 March 2023

पति ने दिया धोखा, सांवली रंगत की वजह से मिले रिजेक्शन, 63 साल की एक्ट्रेस ने ऐसे बनाई जगह

सलीमा बेगम बनकर छाएंगी जरीना वहाब

मशहूर एक्ट्रेस और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब 80 और 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वो अब जल्द ही पर्दे पर अपना जादू बिखेरने वाली हैं. 

'ताज: डिवाइड बाई ब्लड' वेब सीरीज में जरीना वहाब सलीमा बेगम का किरदार निभा रही हैं. उनके इस रोल की खूब चर्चा हो रही है. 

जरीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को सांवली रंगत की वजह से बॉलीवुड में डेब्यू करने में काफी मुश्किल हुई.

 रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है कि सांवले रंग की वजह से जरीना को कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वो अपनी मंजिल की ओर बढ़ती चली गईं. 

एक्ट्रेस के तौर पर जरीना वहाब को पहचान फिल्म 'चितचोर' से मिली. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग का हर कोई मुरीद हो गया. 

इसके बाद जरीना के पास ऑफर्स की लाइन लग गई. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया.

Video Credit: Instant Bollywood

जरीना वहाब अपनी मैरिड लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.  जरीना ने अपने से करीब 5 साल छोटे आदित्य पंचोली से शादी करके हर किसी को हैरान किया था. 

Video Credit: Instant Bollywood

जरीना और आदित्य पंचोली के दो बच्चे हैं. एक बेटी सना और बेटा सूरज पंचोली. जरीना ने शादीशुदा जिंदगी में भी कई बार मुश्किलों का सामना किया. 

Video Credit: Instant Bollywood

जरीना के पति आदित्य पंचोली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, लेकिन उन्होंने फिर भी अपने पति को माफ करके अपनी शादी को बचाए रखा. 

Video Credit: Instant Bollywood

जरीना वहाब अब 'ताज: डिवाइड बाई ब्लड' वेब सीरीज में सलीमा बेगम बनकर लोगों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood