आदित्य पंचौली की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार जरीना वहाब ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को लेकर बड़ी बात कही है.
एक्ट्रेस ने कहा कि ओटीटी कंटेंट पर हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स और न्यूडिटी है, जिसे देखने में वो अनकंफर्टेबल फील करती हैं.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, 63 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि ओटीटी पर न्यूडिटी और गालियों के लिए कोई सेंसरशिप नहीं होने के कारण वो बहुत अनकंफर्टेबल हो जाती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने कहा- ऐसे कुछ सीन्स आते हैं तो मैं उठकर चली जाती हूं. हम मियां-बीवी बंद ही कर देते हैं. हम इसे एप्रिशिएट नहीं करते हैं.
'अच्छा नहीं लगता देखते हुए जब बहुत गंदी गालियां आ जाती हैं.' जरीना वहाब का मानना है कि बदलते समय के साथ फिल्में बनाने का तरीका भी बदल चुका है.
एक्ट्रेस ने कहा- ओटीटी की वजह से न्यूडिटी बहुत आ गई है. बहुत ज्यादा सेक्सुअल सीन्स दिखाए जाते हैं. मुझे नहीं पता कि हम कितना वेस्ट को फॉलो कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images'लेकिन ये नई जनरेशन की दुनिया है और ये उनपर निर्भर करता है. अगर उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है तो ठीक है.'
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे मोबाइल फोन के कॉमन होने से पहले भी काफी एंटरटेनिंग फिल्में बनती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता कि न्यूडिटी की जरूरत है. मोबाइल फोन के आने से बहुत कुछ बदल गया है. पहले ऐसी फिल्में बनती थीं, जिन्हें आप फैमिली के साथ देख सको.
Pic Credit: Getty Images'अब पहली जैसी फिल्में नहीं बनतीं. पहले जैसी फिल्में बनने के लिए पहले जैसी मेंटेलिटी नहीं है लोगों के पास. अब ये मायने रखता है कि फिल्म कितना कमाती है.'
एक्ट्रेस बोली- मैं इस तरह के रोल करने में कभी कंफर्टेबल नहीं होती. उस उम्र में भी नहीं हूं जहां वे मुझे ऐसा कुछ ऑफर करें. अगर मैं कम उम्र की होती, तो भी ऐसे रोल नहीं करती.