कटरीना जैसी दिखने पर नहीं मिला काम, खराब हुआ करियर, एक्ट्रेस का छलका दर्द

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस जरीन खान को कटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाता है. उन्होंने सलमान खान के साथ साल 2010 में आई फिल्म 'वीर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बावजूद भी उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

जरीन ने रेडिट वेबसाइट पर अपने फैंस के साथ बात की, जिसमें उन्होंने सलमान के साथ काम करने और कटरीना कैफ से तुलना किए जाने के बारे में बताया. 

जरीन ने बताया, "सलमान के साथ मेरी पहली फिल्म थी इसलिए मैं बहुत डरी हुई थी." बेशक जरीन ने सलमान के साथ डेब्यू किया था, पर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

जरीन बताती हैं कि "जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मैं बिल्कुल अंजान थी क्योंकि मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगता था, जब मेरी तुलना कटरीना कैफ से की जाती थी क्योंकि वो बहुत खूबसूरत हैं और मैं भी उनकी फैन हूं." 

जरीन ने बताया कि "कटरीना कैफ से तुलना किए जाने की वजह से मेरे करियर पर बहुत गलत असर हुआ क्योंकि इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे अपनी खुद की पहचान बनाने का मौका ही नहीं दिया." 

जरीन ने बॉलीवुड को लेकर एक और खुलासा करते हुए बताया कि "फिल्म इंडस्ट्री में आपको टैलेंट के हिसाब से नहीं बल्कि दोस्ती की वजह से काम मिलता है और मुझे इस चीज से नफरत है." 

जरीन बताती हैं कि "फिल्म इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा कनेक्शन नहीं हैं और मुझे लोगो से काम मांगने के लिए बातें करना नहीं आता." 

जरीन ने सलमान की फिल्म 'रेडी' में आइटम नंबर 'कैरेक्टर ढीला हैं' पर डांस किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं उन्होंने फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में कई बोल्ड सीन दिए थे. इसके अलावा वो फिल्म 'हाउसफुल 2' में कॉमेडी करती भी नजर आई थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जरीन को आखिरी बार फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'पातालपानी' और 'करिकलन' में दिखाई देंगी.