9 JULY 2025
Credit: Zareen Khan Instagram
एक्ट्रेस जरीन खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. नन्ही परी का वेलकम कर वो फूली नहीं समा रही हैं.
Credit: Zareen Khan Instagram
जरीन मौसी बन गई हैं. उनकी बहन को बेटी हुई है. भांजी के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपनी फीलिंग्स बयां की.
Credit: Zareen Khan Instagram
जरीन बच्ची को गोद में लिए लाड-दुलार करती नजर आईं. लिटिल एंजेल को वो किस करती दिखीं.
Credit: Zareen Khan Instagram
जरीन ने फोटो शेयर कर कमेंट सेक्शन में बेबी का नाम भी बताया और लिखा- मेरा पूरा दिल. मेरी ऐजेल.
Credit: Zareen Khan Instagram
साथ ही कैप्शन में लिखा- प्यार पहली नजर में होता है, ये सच है. वेलकम मेरी छोटी-सी भांजी. ऐजेल खान.
Credit: Zareen Khan Instagram
जरीन की खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. एक्ट्रेस को जमकर बधाई भी देते हुए लिख रहे हैं- कितनी प्यारी है, नजर ना लगे.
Credit: Zareen Khan Instagram
वहीं कई यूजर्स खुद जरीन से पूछ रहे हैं कि आप कब गुड न्यूज दे रही हैं. अब तो शादी कर ही लो.
Credit: Zareen Khan Instagram