17 jULY 2025
Photo: Instagram @sanakhaan21 @zareenkhan
सना खान सालों पहले शोबिज इंडस्ट्री छोड़कर धर्म की राह पर चल पड़ी हैं. वो हिजाब पहनती हैं और पति अनस के साथ मिलकर सभी को धर्म के पाठ पढ़ाती हैं.
Photo: Instagram @sanakhaan21
हालांकि सना इस वजह से कई बार ट्रोल्स का भी शिकार हो जाती हैं. इस पर एक्ट्रेस जरीन खान ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इसे बेतुका बताया है.
Photo: Instagram @sanakhaan21
हिंदी रश से बातचीत में जरीन ने सना के शोबिज छोड़ने के फैसले के बारे में बात की और बताया कि वो जानती हैं कि सना शुरू से कितनी रिलीजियस रही हैं.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन ने साफ किया कि वो और सना बहुत करीबी दोस्त नहीं हैं, लेकिन उन्हें इतना जरूर पता है कि कैसे उनके फैसलों का सम्मान करना है.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन बोलीं- मैं सना को थोड़ा-बहुत जानती हूं, और अब सबको पता है कि उन्होंने पूरी तरह से धर्म को अपना लिया है.
Photo: Instagram @zareenkhan
लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि जब वो इंडस्ट्री में थीं, तब भी वे उतनी ही धार्मिक थीं. वे नियमित रूप से नमाज पढ़ती थीं.
Photo: Instagram @zareenkhan
दुर्भाग्य से, जब तक लोगों को किसी की इबादत का सबूत नहीं दिखता, वो मानते नहीं. लोग सोचते हैं कि ग्लैमरस औरतें धार्मिक नहीं हो सकतीं.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन आगे बोलीं- लेकिन वो कैसे जानें कि हम अपने वक्त में क्या करती हैं? ईमान आप और अल्लाह के बीच का बहुत निजी रिश्ता है. इसे दिखाने की जरूरत नहीं है.
Photo: Instagram @zareenkhan
सना हमेशा से धार्मिक थीं, लेकिन जब उनकी शादी मौलाना साहब से हुई, तब उन्होंने पूरी तरह से बदलाव कर लिया. ये उनकी जिंदगी है, मैं उनके लिए खुश हूं.
Photo: Instagram @zareenkhan