16 July 2025
Photo: instagram @zareenkhan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 2021 के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो अच्छे काम की तलाश में हैं. फिल्म वीर से उन्होंने डेब्यू किया था.
Photo: instagram @zareenkhan
कई एक्टर्स अपने करियर को सेकंड चांस देने और कमबैक करने के लिए बिग बॉस का सहारा लेते हैं. तो क्या जरीन भी ऐसा कुछ करेंगी?
Photo: instagram @zareenkhan
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि वो कभी बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. वो सलमान खान के शो का ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं.
Photo: instagram @zareenkhan
जरीन कहती हैं- मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारियां हैं, फाइनेंसियली नहीं, फिजीकली और इमोशनली हर तरह से, मैं उन्हें छोड़कर कहीं 3 महीने के लिए नहीं जा सकती.
Photo: instagram @zareenkhan
दूसरी वजह ये कि मैं इतने सारे लोगों के साथ नहीं रह सकती. मुझे नहीं पता मैं इसमें कितना कंफर्टेबल फील करूंगी.
Photo: instagram @zareenkhan
तीसरी वजह बताते हुए जरीन ने कहा- मुझे उल्टी बात बर्दाश्त नहीं होती. वहां पर जो बदतमीजी होती है वो मैं नहीं झेल सकती, फिर मेरा हाथ उठ जाएगा.
Photo: instagram @zareenkhan
इसके बाद वो शो से मुझे बाहर निकाल देंगे. तो फिर क्यों ही उस शो में जाना. मुझे 100 प्रतिशत पता है कि मेरा हाथ उठ ही जाएगा.
Photo: instagram @zareenkhan
जरीन ने कहा कि वो काम को लेकर सिलेक्टिव हो गई हैं. वो ओटीटी पर काम करना चाहेंगी. हालांकि अभी तक उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है.
Photo: instagram @zareenkhan
वो अच्छा काम करना चाहती हैं. जहां लोग जाने कि उन्हें एक्टिंग और हिंदी आती है. मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलकर मुलाकात भी की. ये सब कर चुकी हूं.
Photo: instagram @zareenkhan