15 JULY 2025
Photo: Instagram @zareenkhan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 38 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो सिंगल हैं और इस बंधन में विश्वास नहीं करती हैं.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन पहले कह चुकी हैं कि मुझे कोई शादी के लिए अप्रोच ही नहीं करता. हिंदी रश से बातचीत में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आज कॉल करूंगी कल हो जाएगी.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन ने बात समझाते हुए आगे कहा कि- शादी बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है, जिस तरह का जमाना अभी चल रहा है, मुझे उसमें नहीं घुसना. वो कमिटमेंट फैक्टर नहीं रहा है.
Photo: Instagram @zareenkhan
लोगों के पास इतने ऑप्शन्स हैं, कोई किसी के साथ एडजस्टमेंट करने को राजी नहीं है. पहले जैसे एक दूसरे को संभालकर चलते थे, अब वो है ही नहीं. सब अपने ईगो में हैं.
Photo: Instagram @zareenkhan
शादी अब बहुत स्ट्रेसफुल हो चुकी है. अभी मेरी जिंदगी में इसकी कोई जगह नहीं है. मैं जैसे अपना घर संभाल रही हूं, मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर उतनी हिम्मत है कि मैं रिलेशनशिप संभाल सकूं.
Photo: Instagram @zareenkhan
जिनके बस की है वो बहुत लकी हैं, मैं लकी नहीं हूं. मैं ये नहीं कह रही कि मेरे अंदर खामियां नहीं हैं. होंगी, हर इंसान में होती हैं लेकिन मैं फिलहाल सिंगल बहुत खुश हूं.
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन ने आगे कहा कि मैंने अपने नाना-नानी और मम्मी-पापा की शादी देखी है. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब तो आसानी चीटिंग कर लेते हैं. सब मॉडर्न होने के नाम पर एक दूसरे पर खुद को फेंक रहे हैं.
Photo: Instagram @zareenkhan
सबसे बड़ी बात की, सबकी लाइफ इतनी स्ट्रेसफुल चल रही हैं कि कोई अपनी लाइफ में किसी को ऐड नहीं करना चाहता ये सोचकर कि यार ये आकर और स्ट्रेस बढ़ा देगा. वो बड़ा रीजन है.
Photo: Instagram @zareenkhan
अपने सिंगल रहने की वजह बताते हुए जरीन ने कहा कि आज भी लोगों को ये गंवारा नहीं है कि मैं स्ट्रॉन्ग हेडेड हूं. लोगों को लगता है कि एक औरत होकर भी इतना ओपिनियन क्यों रखती हों. मान लो ना जो है.
Photo: Instagram @zareenkhan