आशा भोसले की तरह गाती है पोती, सुनी आवाज?
आशा भोसले की पोती जनाई महज 20 साल की हैं और सोशल मीडिया स्टार भी हैं.
जनाई अपनी जेनरेशन की सोशल मीडिया स्टार हैं.
अपनी दादी आशा भोसले की ही तरह सिंगिंग में दिलचस्पी रखती हैं.
दादी के नक्शेकदम पर जनाई चल रही हैं. अक्सर ही इंटरनेट पर दादी-पोती की जुगलबंदी देखने को मिल जाती है.
कई बार दादी-पोती स्टेज शेयर कर चुकी हैं.
जनाई भोसले की बॉन्डिंग अपनी बड़ी दादी लता मंगेश्कर के साथ भी काफी अच्छी थी.
सोर्स- इंस्टाग्रामजनाई काफी खूबसूरत हैं और हीरोइन बनने के सारे गुण उनके अंदर नजर आते हैं.
जनाई को अपनी दादी पर काफी गर्व है.
अक्सर जनाई, आशा भोसले के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं.