'मुझे पापा बनने का तोहफा दिया', पति जैद ने शेयर की बेटे की फोटो, गौहर के नाम लिखा मैसेज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 मई 2023

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने 10 मई को अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था. दोनों के घर बेटा आया, जिसकी पहली झलक अब डांसर ने दी है.

जैद ने लिखा गौहर के लिए मैसेज

जैद ने बेटे की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने वाइफ गौहर को स्ट्रॉन्ग बताते हुए उन्हें खुद को पापा बनने का गिफ्ट देने का शुक्रिया कहा है.

तस्वीर में नन्हे मेहमान ने जैद की उंगली को पकड़ा हुआ है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरी सबसे बड़ी ब्लेसिंग. #allahummabaariklahu.'

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी खूबसूरत और स्ट्रॉन्ग पत्नी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस नन्हे फरिश्ते का पापा बनने का तोहफा मुझे दिया.'

शनिवार को गौहर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. ऐसे में वो बेटे और पति के साथ पहली बार नजर आईं. 

जैद ने अपने पोस्ट में फैंस और बाकी सभी को बच्चे के लिए बधाई और दुआएं देने पर आभार भी जताया है.

जैद के इस पोस्ट पर उन्हें फिर से बधाइयां मिल रही हैं. फैंस का कहना है कि कपल की जिंदगी बदलने वाली है और उन्हें बहुत मजा आएगा.

25 दिसंबर 2020 को गौहर खान ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी की थी.

दिसंबर 2022 में कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. दोनों अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित थे. अब बेटे के आने के बाद दोनों बेहद खुश हैं.