16 APR 2025
Credit: Instagram
शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है.
सागरिका और जहीर ने बेटे का वेलकम किया है. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है.
सागरिका और जहीर ने अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक भी दिखा दी है. फोटो में जहीर खान अपने लाडले को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वो प्यार भरी नजरों से बेटे को निहारते दिखे.
वहीं, दूसरी ओर सागरिका पति जहीर को गले लगाए हुए हैं. कपल की मिलियन डॉलर स्माइल देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटे के पेरेंट बनने पर दोनों कितने ज्यादा खुश हैं.
सागरिका और जहीर ने बेटे की पहली झलक भी दिखा दी है. साथ ही अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. दोनों ने बेटे का नाम Fatehsinh Khan रखा है. हालांकि, कपल ने अभी अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है.
बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए सागरिका और जहीर ने कैप्शन में लिखा- प्यार, ग्रेटिट्यूड और डिवाइन ब्लेसिंग्स के साथ हमने अपने प्यारे बच्चे Fatehsinh Khan का वेलकम किया है.
सागरिका और जहीर की पोस्ट पर फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और उनके बेबी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका ने जहीर खान से शादी की थी. शादी के 8 साल बाद कपल के घर नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं. दोनों काफी ज्यादा खुश हैं.