22 July 2025
Photo: Instagram @aslisona, @iamzahero
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हसीन जोड़ी में से एक मानी जाती है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
जहीर आमतौर पर सोनाक्षी के साथ मजेदार प्रैंक्स किया करते हैं. कभी वो उन्हें अचानक डरा देते हैं, तो कभी वो उनकी चीजें छिपा देते हैं जिससे एक्ट्रेस परेशान हो जाती हैं.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
हाल ही में जहीर ने एक और एसी हरकत की है जिससे सोनाक्षी परेशान हुई हैं. उन्होंने अपनी पत्नी संग एयरपोर्ट पर मजेदार वीडियो बनाया है जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
वीडियो में सोनाक्षी अपने सूटकेस का सहारा लिए अपने जूते के लेस बांध रही हैं. जहीर वीडियो शुरू करते हैं और चुपचाप सूटकेस को धक्का दे देते हैं जिससे सोनाक्षी का बैलेंस बिगड़ जाता है.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
सोनाक्षी जहीर की इस हरकत से बेहद परेशान होकर गुस्से में उन्हें थप्पड़ भी मार देती हैं. लेकिन जहीर हंसते ही रहते हैं. उन्हें एक्ट्रेस के साथ ये प्रैंक करके काफी मजा आया है.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
फैंस सोनाक्षी और जहीर की ये मस्ती को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वो कमेंट्स में एक्ट्रेस की साइड लेते हुए लिख रहे हैं कि अब सोनाक्षी का बदला लेने का वक्त आ चुका है.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero
वहीं कुछ लोग दोनों की प्यारी केमिस्ट्री देखकर उनपर काफी सारा प्यार भी लुटा रहे हैं. बात करें सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की, तो वो हाल ही में फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आई हैं जिसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Instagram @alsisona, @iamzahero