24 June 2025
Credit: Yogen Shah\ Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को भले ही शादी के वक्त काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी, लेकिन आज वो इंडस्ट्री के पावर कपल बन चुके हैं.
23 जून को कपल ने ग्रैंड अंदाज में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. पार्टी में सोनाक्षी-जहीर के दोस्तों के साथ एक्ट्रेस की मां भी नजर आईं.
पार्टी से निकलते हुए अब सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जहीर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि जहीर अपनी सासू मां पूनम सिन्हा को पार्टी से बाहर गाड़ी तक छोड़ने आते हैं.
जहीर सास को संभालते दिखे. उन्होंने हाथ पकड़कर सास की चलने में मदद भी की. इसके बाद वो सास को सेफली गाड़ी में बैठाते दिखे.
पूनम सिन्हा जब गाड़ी में बैठ गईं, तब जहीर अपनी सासू मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए.
जहीर ने जिस तरह अपनी सास का ध्यान रखा, उन्हें प्रोटेक्ट किया...उनका ये अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
जहीर को फैंस कमेंट सेक्शन में एक आदर्श दामाद बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सोनाक्षी ने हीरा चुना है. दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं संस्कारी और आदर्श दामाद.