20 June 2024
Credit: Instagram
बस तीन दिन का इंतजार और... फिर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को फैंस दूल्हा-दुल्हन बने देखेंगे.
बीते दिनों सोनाक्षी ने अपनी गर्ल गैंग संग बैचलरेट पार्टी की थी. अब उनके होने वाले पति जहीर ने भी बैचलर्स पार्टी को एंजॉय किया.
जहीर ने इंस्टा स्टोरी पर बॉय स्कवॉड संग बैचलरेट की फोटो शेयर की है. एक्टर की ये धमाकेदार पार्टी दुबई में हुई थी.
इस फोटो को एक्टर और जहीर के खास दोस्त साकिब सलीम ने इंस्टा पर शेयर किया है. जहीर ने इसी फोटो को अपनी स्टोरी पर रीशेयर किया है.
बॉय स्कवॉड संग जहीर ने जमकर मस्ती की. साकिब ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- बॉयज, बॉयज, बॉयज, ये पागल लड़के.
जहीर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सभी दुबई में पार्टी एंजॉय करने के बाद वापस लौटते दिख रहे हैं.
एक्टर ने इस जर्नी को स्पेशल बताया है. दोस्तों संग जहीर इकबाल की ग्रुप फोटो वायरल हो रही है.
फोटो पर कमेंट करते हुए जहीर ने हार्ट और किसिंग इमोजी पोस्ट किया है. फैंस सभी को 'लड़के वाले' बोलकर टीज कर रहे हैं.
23 जून को सोनाक्षी और जहीर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. 7 साल डेट करने के बाद वो इस रिश्ते को शादी का नाम दे रहे हैं.