17 May 2025
Credit: Zahan Kapoor
नेटफ्लिक्स सीरीज 'ब्लैक वॉरंट' में अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस देकर फैन्स का दिल जीतने वाले जहान कपूर ने हाल ही में नेपोटिज्म पर बात की.
करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन जहान ने कहा- मैंने कभी अपने सरनेम को फॉर ग्रांटेड नहीं लिया. नेपोटिज्म का मतलब क्या है?
किसी के साथ आपके पर्सनल इक्वेशन हैं और आप उन्हें काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार आप उस जगह पर रहना भी डिजर्व नहीं करते हैं.
मुझे हमेशा ये सिखाया गया कि तुम अपनी मेहनत से आगे बढ़ो. सरनेम कुछ भी रहे, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर काम लो. ये मत सोचो कि पापा आपके किसी को फोन करेंगे और आपको काम मिल जाएगा.
'कपूर' सरनेम कई बार मुझे डराता है, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मेरे लिए कहीं के दरवाजे खुले भी तो क्या मैं खुद को उसमें साबित कर पाऊंगा. नहीं किया तो क्या होगा.
मैं अगर तैयार नहीं रहा, खुद के पैरों पर खड़ा न हो सका, या मेरे अंदर टैलेंट उतना सामने वाले को नहीं दिखा तो मैं तो खुद ही एक बड़ा लूजर बन जाऊंगा. मतलब लानत होगी मुझपर.
मैं क्यों अपने सरनेम का एडवान्टेज लूं? मैं खुद पर काम किया है, जिससे मुझे सरनेम की वजह से खरी-खोटी कहीं सुनाई न जाए. और यहां तक पहुंचने में मुझे 12 साल लग गए.