28 Apr 2025
Credit: Zaan Khan
टीवी एक्टर जान खान एक दशक से टीवी इंडस्ट्री का चेहरा थे. पर अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्विच कर चुके हैं. नए मीडियम को ट्राय करने को लेकर वो बेहद खुश हैं.
जान ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- आजकल टीवी पर अगर कोई बड़ा शो भी आ रहा है तो वो भी 2 महीने के अंदर ऑफ एयर हो रहा है.
"इसलिए मैं स्मार्ट प्ले करते हुए अपना मीडियम स्विच कर चुका हूं. नई चीजों को ट्राय करना चाहता हूं. वेब शोज का मुझे ऑफर आया था जो मैंने एक्सेप्ट किया."
"मेरे लिए ये दूसरा स्पेस है. मैं किसी भी काम को मना नहीं करना चाहता था. जो भी मौका मिला मैंने ले लिया. मुझे इससे पहले भी ऑफर्स मिले थे."
"पर उस समय मैं कई सीरियल्स से जुड़ा था. मेरे पास समय नहीं था, जिसकी वजह से मुझे उन्हें मना करना पड़ा. पर अब और नहीं."
"ओटीटी की काफी अच्छी व्यूअरशिप है. मैंने जो निर्णय लिया, उसका मुझे कोई पछतावा नहीं. मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता हूं और बढ़ रहा हूं."