वर्ल्ड कप जीतकर लौटे चहल, धनश्री ने लुटाया प्यार, ऐसे किया ग्रैंड वेलकम 

7 July 2024

Credit: Instagram

T-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया अपने देश वापस लौट चुकी है. देशवासियों ने दिल खोलकर सभी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया.

धनश्री ने चहल पर लुटाया प्यार 

खिलाड़ियों के घरवाले भी उन्हें सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

ऐसे में युवजेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने भी अपने पति की जीत का जश्न मनाया.

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर चहल संग एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में वो हसबैंड के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.

एक ओर जहां चहल हाथ में मेडल लिए पोज दे रहे हैं. वहीं धनश्री सेल्फी के जरिए क्यूट मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करती दिखीं. 

धनश्री और चहल की खुशी देखकर इनके फैन्स का दिल गदगद हो गया है. तस्वीर पर अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- बधाई हो. बहुत कूल पिक्चर. 

अन्य फैन ने लिखा- नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा- प्राउड वाइफ. वहीं कई सारे लोगों ने कहा कि ये तस्वीर ट्रोर्ल्स को जवाब है.