24 Feb 2024
Credit: Instagram
कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा झलक दिखला जा 11 के टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं.
ग्रैंड फिनाले से पहले धनश्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है.
धनश्री ने पोस्ट के जरिये बताया कि अब उनकी नानी इस दुनिया में नहीं रहीं. वो नानी के बेहद करीब थीं और धनश्री ने अपनी जिंदगी के कई खूबसूरत पल उनके साथ बिताये थे.
नानी के साथ बिताये पलों को शेयर करते हुए वो लिखती हैं- जीवन में इतनी बड़ी बीमारियों से लड़ने के बाद आपने बड़े जुनून के साथ जिंदगी की लड़ाई लड़ी. मेरे लिए आप हमेशा मार्गदर्शक रहीं.
'मैं आज जो भी हूं और जिस भी मुकाम पर हूं, उसका सारा श्रेय आपको जाता है. आपके आशीर्वाद के बिना मैं शायद कुछ नहीं कर पाती.'
'मैंने आपसे सीखा है कि खुद को दुनिया के सामने कैसे पेश करना है. दूसरों की मदद करना, उनके प्रति दयालु रहना मैंने आपसे ही सीखा है. पहले दिन से ही हमारा बॉन्ड खास रहा है. आप मेरी मां, गुरू सब थीं.'
'आपने मेरा नाम धनश्री रखा और मैं ये कभी नहीं भूल सकती. मेरी तरफ से श्रद्धांजलि. मेरी प्यारी नानी, मेरी फाइटर, आप हमेशा याद आओगी.'
बता दें कि झलक दिखला 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होने वाला है, उससे पहले धनश्री के घर मातम छा गया है. उम्मीद करते हैं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की हिम्मत मिले.