चहल की पत्नी धनश्री का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा, हुईं इमोशनल, बोलीं- परिवार...

17 Mar 2024

Credit: Instagram

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर धनश्री वर्मा को हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में देखा गया था.

धनश्री हुईं इमोशनल 

झलक खत्म होने के बाद कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर ने सोशल मीडिया पर धनश्री के साथ एक तस्वीर शेयर की.

प्रतीक-धनश्री की तस्वीर देखकर ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें खूब भला-बुरा कहा जाने लगा. वहीं धनश्री ने वीडियो शेयर कर हेटर्स को जवाब दिया है. 

उन्होंने कहा- मैं अपनी लाइफ में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं. इस बार इसने मुझे और मेरी फैमिली को प्रभावित किया है.

कुछ फैसला या राय सामने रखने से पहले चीजें जान लेना बेहतर होता है. कुछ भी करने से पहले आप बेहतर इंसान बनें. 

आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कहने की आजादी है. लेकिन आप लोग भूल जाते हो कि हमारा भी परिवार है. 

आप लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि मैं भी एक महिला हूं. आपकी बहन, मां, दोस्त, पत्नी सभी एक महिला हैं. ऐसे में ये सही नहीं है.

मैं एक फाइटर हूं. मैं कभी हार नहीं मानती. मैं इस बार भी हार नहीं मानूंगी. मैं पॉजिटिव रहूंगी.

धनश्री ने ये भी कहा कि ट्रोल करने के बजाए, लोग अपने टैलेंट पर फोकस करें, तो ज्यादा सही रहेगा.