20 March
Credit: Instagram
गुरुवार को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक को लेकर कोर्ट में फैसला होना है. ऐसे में क्रिकेटर का एक नया वीडियो सामने आया है.
वो एक बार फिर रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ दिखे. उन्हें साथ में वक्त बिताते देख यूजर्स अफेयर की खबरों को सच मान रहे हैं.
वायरल वीडियो में दोनों साथ में खड़े हैं. अपने-अपने फोन में बिजी हैं. चहल ने मास्क पहना है. बैगी जैकेट, ब्लू डेनिम, व्हाइट शूज और सनग्लासेज में वो नजर आए.
वहीं महवश बेज पैंट्स, डार्क ब्राउन टॉप में नजर आईं. दोनों अपने फोन की स्क्रॉलिंग में बिजी नजर आए.
ये वीडियो चहल-धनश्री के तलाक सैटलमेंट की खबर के चंद घंटों बाद सोशल मीडिया पर सामने आया.
चहल-महवश को फिर से साथ में देख लोगों का कहना है उनके बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है.
वहीं चहल के तलाक की बात करें तो वो एलिमनी में धनश्री को 4.75 करोड़ रकम देंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ वो पहले ही दे चुके हैं.
सामने आया है कि धनश्री-चहल ढाई साल पहले ही अलग हो गए थे. दोनों अलग घर में रहने लगे थे. हाई कोर्ट ने उनके केस में कूलिंग ऑफ पीरियड को हटा दिया है.