19 की थीं महवश जब टूटी सगाई, दर्दनाक था ब्रेकअप, आए पैनिक अटैक, लिए इंजेक्शन्स

7 APR 2025

Credit: Instagram

आरजे महवश क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने रिलेशनशिप की अफवाहों से इनकार कर चुकी हैं. उनका मानना है कि डेट उसी को करना है जिससे शादी करनी है. 

शादी से डरती हैं महवश

महवश ने इसी के साथ अपने पास्ट रिलेशनशिप पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो महज 19 साल की थीं जब उनकी सगाई हो गई थी.

उस रिलेशनशिप ने उन्हें इतना बड़ा ट्रॉमा दिया कि वो एंग्जायटी का शिकार हो गई थीं. उन्हें इंजेक्शन्स तक लेने पड़े थे.  

महवश ने बताया कि छोटे शहर से होने के कारण उनका लक्ष्य एक अच्छा लड़का ढूंढना और उससे शादी करना था और उन्होंने भी यही किया. 

लेकिन महवश को अपनी सगाई तोड़नी पड़ी क्योंकि उनके पूर्व मंगेतर ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि तीन बार धोखा दिया. 

युवा संग इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहली दो बार तो वो चुप रहीं, उन्हें लगा कि लोग उनके बारे में बुरा-भला कहेंगे लेकिन सबकुछ बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है.

महवश बोलीं 'पहली दो बार तो मैं चुप रही, ये सोचकर कि इससे बदनामी होगी. लेकिन कोई कितना बर्दाश्त कर सकता है?' 

महवश ने बताया कि जिस तरह से उनका इलाज किया जा रहा था, उससे उन्हें सीरियस पैनिक अटैक आए और इसके लिए उन्हें इंजेक्शन भी लगवाने पड़े.

महवश ने कहा, 'डॉक्टर मेरे माता-पिता से पूछते थे कि क्या हुआ था लेकिन मैं उन्हें ये भी नहीं बता सकती थी कि जिस आदमी से मैंने सगाई करने के लिए लड़ाई लड़ी, वही मुझे तकलीफ दे रहा है.'