11 MAR 2025
Credit: Credit Name
RJ महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाह को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में जानने को उत्सुक हैं.
महवश जब सिर्फ आरजे हुआ करती थीं तब वो कई प्रैंक वीडियोज बनाया करती थीं. एक ऐसे ही प्रैंक वीडियो ने उन्हें विवाद में ला खड़ा किया था.
दरअसल मार्च 2021 में महवश का नाम तब विवाद से जुड़ा था, जब वो पुरुषों के बाथरूम में घुस गई थीं और केबिन में टेनिस बॉल फेंकी थी.
महवश के ऐसा करने से जो लोग वॉशरुम के अंदर थे, वो काफी परेशान हुए थे क्योंकि महवश उनसे बॉल वापस फेंकने को कहा था. अंदर मौजूद लोगों ने महवश को फटकारा भी था.
इस प्रैंक के लिए उनकी काफी किरकिरी हुई थी. महवश को सोशल मीडिया पर तमाम तरह के ताने सुनने पड़े थे.
महवश को क्रिटिसाइज करते हुए कहा गया था कि अगर ऐसा ही कोई आदमी महिला वॉशरूम में करता तो कैसा लगता? प्रैंक के नाम पर कुछ भी मत करो.
बता दें, महवश को 'बिग बॉस 14' और वेब सीरीज का ऑफर भी आ चुका है. पर अभी तक उन्होंने ओटीटी डेब्यू नहीं किया है.
हालांकि, वो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में दिखी थीं और टॉप 5 फाइनलिस्ट संग हंसी मजाक भी किया था. उन्होंने एल्विश यादव के साथ एलिमिनेशन प्रैंक भी किया था.
महवश अब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. 27 साल की महवश अलीगढ़ से आती हैं, उनका पूरा नाम महवश अमु है. वो मुस्लिम धर्म की हैं.