15 Aug 2025
Photo: Instagram/@rj.mahvash
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर RJ महवश के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वो अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली महवश अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
इस बीच उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी ने हैक करने की कोशिश की है. इस बात की जानकारी खुद RJ महवश ने पोस्ट कर दी है.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए महवश ने लिखा, 'जो भी मेरा इंस्टााग्राम अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है, वो बंद कर दे. हम मेटा टीम की हेल्प से इसको वापस रिकवर कर लेंगे'
Photo: Instagram/@rj.mahvash
इसके बाद मजाकिया लहजे में RJ ने लिखा, 'लेकिन हर दो मिनट में OTP ना भेजो भाई, मेरे छोले-भटूरे का ऑर्डर आने वाला है, बार-बार कन्फ्यूजन हो रहा है.'
Photo: Instagram/@rj.mahvash
गौरतलब है कि लंबे वक्त से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर ये कहा गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash/@yuzi_chahal23
हालांकि डेटिंग की चर्चा के बीच आरजे महवश और युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को खुल्लम खुल्ला सपोर्ट करते हैं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash