1 Aug 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी के टूटने पर फैंस को झटका लगा था. दोनों ने शादी के 5 साल बाद तलाक लिया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
कोर्ट में तलाक के आखिरी दिन की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र ने एक खास कोट की टी-शर्ट पहनी थी. जिसपर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy. (पैसों के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपनी जरूरतों को पूरा करना)
Photo: Instagram @dhanashree9
इस टी-शर्ट के मैसेज को धनश्री से जोड़ा गया था. राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने इस टी-शर्ट को पहनने की वजह बताई है. डिवोर्स टी-शर्ट को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
उन्होंने कहा- मेरे को नहीं करना था ये ड्रामा. मैं बस एक मैसेज देना चाहता था और मैंने वो दे दिया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
क्रिकेटर से पूछा गया- क्या था वो मैसेज? क्यों वो मैसेज देना चाहते थे? क्या बोलना चाहते थे उस मैसेज के जरिए?
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
चहल पहले हंसे फिर कहा- सामने से कुछ चीज हुआ था और मेरा पहले मन नहीं था. वो सामने से कुछ हुआ. फिर मैंने कहा, अब सब भाड़ में जाओ.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
''अब मुझे नहीं परवाह है किसी की. ना मैंने किसी को अब्यूज किया है. ना कुछ भी किया है. बस मुझे एक मैसेज देना था.''
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
चहल ने बताया कि वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनकी और धनश्री की कभी बात नहीं हुई. उन्होंने 6 महीने पहले धनश्री को कोर्ट की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉल पर देखा था.
Photo: Instagram @dhanashree9
चहल का मानना है उन्होंने उस शादी को अपना 100 प्रतिशत दिया था. लेकिन ये रिश्ता बच नहीं सका. उन्हें इस रिश्ते से मूव ऑन होने में मुश्किल आई थी.
Photo: Instagram @dhanashree9