26 JULY 2025
Photo: Youtube @Archana Puran Singh, Instagram @rj.mahvash
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से आरजे महवश संग अपने लिंकअप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों प्यार में हैं.
Photo: Instagram @rj.@yuzi_chahal23mahvash
कुछ समय पहले युजवेंद्र चहल दूसरे खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और गौतम गंभीर संग 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)
शो में युजवेंद्र चहल ने अपनी डेटिंग की खबरों पर कमेंट करते हुए कहा था- अब तो पूरा भारत जान चुका है. वहीं, अब अर्चना पूरन सिंह ने सेट से अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी खिलाड़ियों संग बीटीएस मोमेंट्स शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
इस दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत दोस्त युजवेंद्र चहल की सगाई का हिंट देते दिखे, जिसके बाद से एक बार फिर आरजे महवश और चहल का रिश्ता चर्चा में आ गया है.
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)
अर्चना पूरन सिंह संग बातचीत करते हुए ऋषभ पंत ने बताया कि वो भी कंटेंट क्रिएटर बन चुके हैं. उन्होंने भी अपना यूट्यूब चैनल बनाया है. अर्चना फिर ऋषभ पंत को यूट्यूब चैनल ग्रो करने के टिप्स देती दिखीं.
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)
अर्चना इसके बाद युजवेंद्र को टीज करते हुए बोलीं- तुम तो इंस्टाग्राम पर छाए रहते हो. इसपर ऋषभ पंत बोले- ये हमारे इंफ्लुएंसर हैं. क्रिएटर्स को रिप्रेजेंट यही करते हैं.
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)
बातचीत करते-करते फिर ऋषभ पंत ने मस्ती-मजाक में युजवेंद्र चहल को रिंग पहना दी. ये देखकर अर्चना मजाकिया अंदाज में ऋषभ से बोलीं- तुम इसके (युजवेंद्र चहल) साथ सगाई कर रहे हो?
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)
इसपर ऋषभ पंत बोले- नहीं...नहीं इनकी पहले ही हो चुकी है सगाई. अर्चना ने चौंकते हुए पूछा- क्या, इनकी पहले ही हो चुकी है?
Photo: Instagram @rishabpant
इसपर युजवेंद्र चहल हंसते हुए बोले- वो जा भी चुकी है. अर्चना फिर युजवेंद्र से बोलीं- मैंने उस वक्त तुम्हारे बारे में बहुत सोचा. तुम अब ठीक हो ना? युजवेंद्र ने जवाब दिया- हां, मैम.
Photo: Instagram @rj.mahvash
ऋषभ पंत फिर मस्ती करते हुए बोले- इसलिए तो यूजी भाई का साथ देते हैं हम लोग...कोई तो यूजी भाई का साथ देने वाला होना चाहिए. अर्चना बोलीं- इन्हें मिल जाएंगे बहुत साथ देने वाले.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
अर्चना फिर युजवेंद्र को अपने घर इनवाइट करती हैं. मगर युजवेंद्र कहते हैं कि वो बिजी हैं. इसपर ऋषभ पंत आरजे महवश की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- युजवेंद्र तो यही रहते हैं. युजवेंद्र फिर बोले- सबको बता दे तू. आगे उन्होंने कहा- इसे कट कर देना.
Photo: Youtube @Archana Puran Singh (Grab)