17 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपने रिश्ते को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अब महवश को चहल के लिए IPL मैच में चियर करते देखा जाने लगा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को 15 अप्रैल को हराने के बाद अब युजवेंद्र चहल बेंगलुरू पहुंच गए हैं. 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से मुकाबला होने वाला है.
बेंगलुरू पहुंचने के बाद चहल को किसी खास ने गुलाबों का खूबसूरत गुलदस्ता भेजा, जिसकी तस्वीर क्रिकेटर ने शेयर की है. यूजर्स का कयास है कि ये फूल आरजे महवश ने ही उन्हें दिए हैं.
फूलों के साथ अपनी फोटो युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इसके साथ उन्होंने फिल्म 'लैला मजनू' के गाने 'तुम' को लगाया. इस गाने को सिंगर आतिफ असलम ने गाया था.
गुलदस्ता हाथ में पकड़े चहल के फूलों के पीछे से झांक रहे हैं. यूजर्स को क्रिकेटर का ये रोमांटिक अंदाज काफी फनी लग रहा है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
यूजर्स ने ध्यान दिया कि चहल ने स्टोरी में आरजे महवश को मेंशन ही किया है. हालांकि फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद चहल ने इसे डिलीट भी कर दिया था.
मार्च 2025 में चहल का उनकी पत्नी धनश्री से तलाक हुआ था. इसके बाद से उन्हें महवश के साथ वक्त बिताते देखा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है.